European football club coaches wants review on away goal rule Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:25 am
Location
Advertisement

अवे गोल के नियम पर समीक्षा चाहते हैं यूरोपीयन क्लबों के कोच

khaskhabar.com : बुधवार, 05 सितम्बर 2018 5:17 PM (IST)
अवे गोल के नियम पर समीक्षा चाहते हैं यूरोपीयन क्लबों के कोच
बोगोटा। कोलंबिया फुटबॉल टीम के कोच जोस पेकरमैन ने घोषणा कर कहा है कि वे राष्ट्रीय टीम के साथ नया करार नहीं करना चाहते हैं। पेकरमैन ने इसके साथ ही 2022 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए कोलंबिया टीम को शुभकामनाएं दी हैं। पेकरमैन ने कहा कि मुझे इस पद पर न बने रहने के लिए कहा गया है। आप खिलाडिय़ों को देखें और यह देखें कि उन्होंने क्या हासिल किया है? कोलंबिया को फीफा रैंकिंग में इतने ऊंचे स्तर पर देखना बेहद रोमांचक है।

हमने अपने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। पेकरमैन ने छह साल तक एक कोच के रूप में कोलंबिया की राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन किया और उसे 2014 में हुए फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। इस साल रूस में हुए विश्व कप में हालांकि, कोलंबिया की टीम का सफर असफलता से भरा रहा और इसी कारण उनके कार्यकाल पर सवाल भी खड़े हुए।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement