Euro qualifiers: England lost for the first time in 10 years-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:33 pm
Location
Advertisement

यूरो क्वालीफायर्स : 10 साल में पहली बार हारी इंग्लैंड

khaskhabar.com : शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 12:08 PM (IST)
यूरो क्वालीफायर्स : 10 साल में पहली बार हारी इंग्लैंड
प्राग (चेक गणराज्य)। इंग्लैंड फुटबाल टीम को 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स में शुक्रवार रात यहां चेक गणराज्य के खिलाफ 1-2 से अप्रत्याशित हार झेलनी पड़ी। बीबीसी के अनुसार, यूरो क्वालीफायर्स में 10 वर्षो में पहली बार इंग्लैंड की फुटबाल टीम को हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ ही अगले साल होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। अगर वह यह मैच जीत जाती तो 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लेती।

मैच में हालांकि, इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही। पांचवें मिनट में मेहमान टीम ने बेहतरीन मूव बनाया और उसे पेनाल्टी मिली जिसे स्ट्राइकर हैरी केन गोल में बदलने में कामयाब रहे।

चेक ने चार मिनट बाद ही अटैक किया। इस बार मेजबान टीम के लिए जाकूब ब्राबेक ने बराबरी का गोल दागा।

पहले हाफ में इसके बाद और कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

मैच के 85वें मिनट में मेजबान टीम को मौका मिला और जेडनेक आन्ड्रासेक ने गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

इस हार के बाद इंग्लैंड ग्रुप-ए में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। चेक के भी 12 अंक हैं, लेकिन वह गोल अंतर के मामले में बहुत पीछे है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement