England vs West Indies test : James Anderson completes 500 wickets, see top-5 bowlers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:26 pm
Location
Advertisement

एंडरसन के 500 विकेट, 5 गेंदबाज आगे, इनसे आगे निकलने पर नजर

khaskhabar.com : शनिवार, 09 सितम्बर 2017 3:14 PM (IST)
एंडरसन के 500 विकेट, 5 गेंदबाज आगे, इनसे आगे निकलने पर नजर
नई दिल्ली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक खास उपलब्धि हासिल की है। वे टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने लॉड्र्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे व अंतिम टेस्ट में इस विशेष आंकड़े को छुआ।

किरेन पॉवेल को बोल्ड करते ही वे खुशी से झूम उठे। 129वां टेस्ट खेल रहे 6 फुट 2 इंच लंबे 35 वर्षीय एंडरसन के 501 विकेट हो गए हैं। उनका औसत 27.61 और इकोनोमी रेट 2.94 है। एंडरसन ने पारी में 23 दफा पांच या इससे ज्यादा और टेस्ट में तीन बार 10 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43/7 विकेट है।

एंडरसन ने पहला टेस्ट मई 2003 में लॉड्र्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। एंडरसन 87 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक सफल रहे हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड में 330, जबकि विदेशी धरती पर 271 विकेट चटकाए हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट क्रिकेट के 5 सफलतम गेंदबाजों को :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement