Doubles badminton players are not getting enough support in India : Jwala Gutta -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:34 pm
Location
Advertisement

ज्वाला ने इसके लिए कहा, 100 के सामने 1 के बराबर

khaskhabar.com : बुधवार, 11 जनवरी 2017 12:20 PM (IST)
ज्वाला ने इसके लिए कहा, 100 के सामने 1 के बराबर
नई दिल्ली। भारत की महिला युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने मंगलवार को कहा कि देश में युगल खिलाडिय़ों को पर्याप्त समर्थन हासिल नहीं है और इसी कारण उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिलती है। ज्वाला ने कहा कि युगल खिलाडिय़ों को प्रायोजक से लेकर न्यूट्रीशन तक की सुविधा एकल मुकाबले खेलने वाले खिलाडिय़ों की अपेक्षा बेहद कम स्तर पर प्राप्त है।

देश के युगल खिलाडिय़ों के पिछले साल के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे सवाल पर ज्वाला ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि हम हमेशा से युगल मुकाबलों में खिलाडिय़ों के हारने पर उनकी आलोचना करते हैं लेकिन जब एकल मुकाबले में खिलाड़ी मैच हारते हैं तो कहा जाता है कि यह कड़ा मुकाबला था। यह मैंने महसूस किया है। प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दिल्ली चरण में ज्वाला की टीम दिल्ली ऐसर्स का सामना रियो ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता कैरोलिना मारिन की टीम हैदराबाद हंटर्स से गुरुवार को होना है।

[@ वार्नर के टेस्ट में 5000 रन पूरे, ये 10 हैं सबसे तेज बल्लेबाज]

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement