Dinesh Karthik and Ajinkya Rahane completes 4000 runs in t20 cricket during ipl match, see top 10 indians-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:38 pm
Location
Advertisement

कार्तिक-रहाणे ने एक ही मैच में हासिल की यह उपलब्धि, ये हैं टॉप-10

khaskhabar.com : मंगलवार, 02 मई 2017 3:07 PM (IST)
कार्तिक-रहाणे ने एक ही मैच में हासिल की यह उपलब्धि, ये हैं टॉप-10
नई दिल्ली। पुणे में सोमवार को आईपीएल-10 के मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने गुजरात लॉयंस को एक गेंद पहले पांच विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और पुणे के अजिंक्य रहाणे टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले 11वें व 12वें भारतीय खिलाड़ी बने।

टी20 में अब कुल 51 खिलाड़ी चार हजारी क्लब में शामिल हो गए हैं। 31 वर्षीय कार्तिक के 214 मैच में 24.27 के औसत व 127.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 4006 रन हो गए हैं। उनके खाते में 19 अर्धशतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 90 रन है। कार्तिक ने आईपीएल में गुजरात के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का प्रतिनिधित्व भी किया है।

दूसरी ओर, 28 वर्षीय रहाणे के 155 मैच में 30.30 के औसत व 118.69 के स्ट्राइक रेट से 4000 रन हैं। रहाणे 32 अर्धशतक और एक शतक (नाबाद 103 रन) ठोक चुके हैं। रहाणे को आईपीएल में मुंबई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स से भी खेलने का मौका मिला है।

अब हम देखेंगे टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले 9 और भारतीयों का प्रदर्शन :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/11
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement