Davis Cup : Italy beat India by 3-1 in world group qualifiers match-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:59 am
Location
Advertisement

डेविस कप : बोपन्ना-दिविज ने जगाई भारत की उम्मीदें, लेकिन...

khaskhabar.com : शनिवार, 02 फ़रवरी 2019 5:02 PM (IST)
डेविस कप : बोपन्ना-दिविज ने जगाई भारत की उम्मीदें, लेकिन...
कोलकाता। इटली ने यहां कलकत्ता साउथ क्लब में खेले गए डेविस कप वल्र्ड ग्रुप क्वालीफायर्स में मेजबान भारत को 3-1 से हरा दिया। मुकाबले के दूसरे दिन शनिवार को भारत 0-2 से पिछड़ते हुए उतरा था। युगल वर्ग के मुकाबले में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने अपना मैच जीत भारत की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन आंद्रेस सेप्पी ने एकल वर्ग के मुकाबले में प्रजनेश गुणास्वेरन को मात दे भारत को हार सौंपी।

प्रजनेश की हार के साथ ही इटली ने 3-1 की बढ़त ले ली थी। ऐसे में रामकुमार रामनाथन तथा माटेओ बेरेटीनि के बीच एकल मैच का परिणाम विजेता नहीं बदल सकता था इसलिए आखिरी मैच नहीं कराया गया। बोपन्ना और शरण ने युगल वर्ग के मुकाबले में माटेओ बेरेटीनि और सिमोने बोलेली की जोड़ी को तीन सेटो तक चले मुकाबले में मात दी।

भारतीय जोड़ी ने यह मैच एक सेट गंवाने के बाद 4-6, 6-3, 6-4 से अपने नाम किया। इसी के साथ भारत ने स्कोर 1-2 कर लिया। अगले मैच में उम्मीद थी कि प्रजनेश अपना मुकाबला जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर देंगे,लेकिन सेप्पी ने कोर्ट पर उनकी एक न चलने दी और प्रजनेश को 6-1, 6-4 से मात दे मुकाबले का अंत किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement