Cricketers Gautam and Abrar Kazi trapped in KPL betting got bail-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:10 am
Location
Advertisement

केपीएल सट्टेबाजी में फंसे क्रिकेटर गौतम और अबरार काजी को जमानत मिली

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 दिसम्बर 2019 7:05 PM (IST)
केपीएल सट्टेबाजी में फंसे क्रिकेटर गौतम और अबरार काजी को जमानत मिली
बेंगलुरु । कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) सट्टेबाजी में फंसे क्रिकेटर सी.एम. गौतम और अबरार काजी को बुधवार को जमानत पर छोड़ दिया गया। कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के.एन. फनेंद्रा ने गौतम और काजी को जमानत दी।
केंद्रीय अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त कुलदीप जैन ने आईएएनएस से कहा कि "गौतम और काजी को बुधवार देर शाम को छोड़ दिया गया है। अभी इस समय कोई क्रिकेटर हिरासत में नहीं है सिर्फ सट्टेबाज सय्यम ही अभी हिरासत में है।"
बेंगलुरु ब्लास्टर्स के टीम के साथी गौतम और काजी को 7 नवंबर को हिरासत में लिया गया था और तब से पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। वहीं सय्यम को 11 नवंबर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस हालांकि सय्यम से ज्यादा कुछ जानकारी जुटा नहीं पाई है। उसने कर्नाटक उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी भी डाली है।
कर्नाटक के पूर्व रणजी खिलाड़ी और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की प्रबंध समिति के सदस्य सुधेंद्र शिंदे को भी सोमवार को जमानत मिल गई थी। शिंदे को भी केपीएल में सट्टेबाजी के कारण गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उन्हें बेलागवी पैंथर्स के मालिक अशफाक अली थारा की मदद करने के संबंध में सवालात किए थे। केपीएल-2019 में शिंदे बेलगावी पैंथर्स के कोच थे।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement