COTIF Cup will give us proper estimation of where we stand: Rocky-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:17 pm
Location
Advertisement

कोटिफ कप से हमें अपनी स्थिति के बारे में पता चलेगा : रॉकी

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जुलाई 2019 7:01 PM (IST)
कोटिफ कप से हमें अपनी स्थिति के बारे में पता चलेगा : रॉकी
वेलेंसिया (स्पेन)। भारत की सीनियर महिला फुटबाल टीम गुरुवार को यहां कोटिफ कप के पहले मैच में अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी का सामना करेगी।

मैच से पहले बात करते हुए टीम की मुख्य कोच मेयमोल रॉकी (Maymol Rocky) ने कहा कि टूर्नामेंट में कठिन टीमों के खिलाफ खेलने से उनकी टीम बेहतर होगी।

रॉकी ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से गिनी के खिलाफ मुकाबला कठिन होगा। अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है। वह मजबूत और तेज होते हैं।’’

रॉकी ने कहा, ‘‘इस मैच से पता चलेगा कि बेहतर टीमों के सामने हमारी स्थिति कैसी है और हम उनके खिलाफ कैसे खेल सकते हैं।’’

इससे पहले, भारतीय टीम ने रॉकी के मार्गदर्शन में नई दिल्ली में तीन सप्ताह तक चले कैम्प में भाग लिया था।

रॉकी ने कहा, ‘‘हमने टीम के साथ तीन सप्ताह तक तैयारी की जहां हमने अपने खेल को सुधारने के लिए बहुत काम किया। टीम में नए चेहरे भी हैं और हमें उम्मीद है कि उनके बेहतर होने से भविष्य में हमारी टीम अधिक मजबूत होगी।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement