Conflict of interest case : BCCI ombudsman asks Sourav Ganguly-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:45 pm
Location
Advertisement

हितों का टकराव मामला : BCCI लोकपाल ने गांगुली से लिखित जवाब मांगा

khaskhabar.com : शनिवार, 20 अप्रैल 2019 6:43 PM (IST)
हितों का टकराव मामला : BCCI लोकपाल ने गांगुली से लिखित जवाब मांगा
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लेकपाल डी.के जैन ने शनिवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली से हितों के टकराव मामले में मुलाकात की और अपना निर्णय लेने से पहले साढ़े तीन घंटे की लंबी चर्चा करके सभी पार्टियों से लिखित में जवाब मांगा।

बैठक के बाद जैन ने कहा कि यह मामला विचाराधीन है। मैंने दोनों पार्टियों एवं बीसीसीआई को सुना और जल्द ही निर्णय लूंगा। हालांकि, यह मामला प्राकृतिक न्याय का है इसलिए अंतिम फैसले की घोषणा होने से पहले दोनों पार्टियों को लिखित में जवाब देना है। हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल के मामले में भी शनिवार की सुबह फैसला सुनाया गया।

दोनों पर 20-20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। भासवती शांतुआ, रंजीत सील और अभिजीत मुखर्जी नाम के तीन क्रिकेट प्रशंसकों ने गांगुली के सीएबी प्रमुख रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बनने पर प्रश्न खड़ा किया था। गांगुली ने परिसर से निकलने से पहले कहा कि बैठक अच्छी रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement