Colombia coach Jose Nestor Pekerman dissatisfied with referee-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:40 am
Location
Advertisement

रेफरी के फैसले से असंतुष्ट हैं कोलंबियाई कोच जोस नेस्टर पेकरमैन

khaskhabar.com : बुधवार, 04 जुलाई 2018 5:34 PM (IST)
रेफरी के फैसले से असंतुष्ट हैं कोलंबियाई कोच जोस नेस्टर पेकरमैन
मॉस्को। कोलंबिया फुटबॉल टीम के कोच जोस नेस्टर पेकरमैन ने कहा है कि इंग्लैंड से मिली हार को स्वीकार करना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इस मैच में रेफरी के फैसले से वे असंतुष्ट हैं। मंगलवार देर रात खेले गए फीफा विश्व कप के अंतिम-16 मैच में इंग्लैंड ने कोलंबिया को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। निर्धारित 90 मिनट तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की।

मैच के 57वें मिनट में कोलंबियाई खिलाड़ी के बॉक्स में फाउल होने से इंग्लैंड को पेनल्टी किक मिला, जिस पर कप्तान हैरी केन ने गोल कर इंग्लैंड का खाता खोल दिया। लेकिन 93वें मिनट में येरी मिना ने गोल कर मैच को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया। पेकरमैन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, रेफरी के फैसले को जानते हुए इस मैच में खेलना असुविधानजनक था। मैच के दौरान पिच पर काफी सारी दुविधा थी।

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाडिय़ों की आलोचना करते हुए कहा, एक खिलाड़ी को फाउल दिया जाता है क्योंकि उन्होंने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को धक्का दिया। वे रेफरी को बताने की कोशिश कर रहे थे कि अन्य खिलाड़ी को भी फाउल दे। हमने इस तरह की चीजें बार-बार होती देखी। पेकरमैन ने कहा, टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन थोड़ी किस्मत की जरुरत थी क्योंकि पेनल्टी शूटआउट में आपको इसकी जरुरत होती है। यही वहज है कि मैं दुखी हूं क्योंकि मेरे खिलाड़ी इस मैच को जीतने और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के हकदार थे।

रेफरी के फैसले पर बरसे कोलंबिया के रादमेल फाल्काओ


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement