Coach Harendra Singh wants to improve these things in indian women hockey team-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:14 am
Location
Advertisement

शिविर में महिला हॉकी टीम की इस बात पर ज्यादा ध्यान देंगे कोच

khaskhabar.com : बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 2:33 PM (IST)
शिविर में महिला हॉकी टीम की इस बात पर ज्यादा ध्यान देंगे कोच
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों और कोरिया दौरे की तैयारी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय शिविर का आयोजन 16 फरवरी से बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में हो रहा है। इस शिविर के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को 34 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। महिला टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि इस शिविर में वे टीम की खिलाडिय़ों की तेजी और फुर्ती पर अधिक ध्यान देंगे।

कोच हरेंद्र ने कहा, यह साल टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए, टीम के लिए फिट और चोटों से मुक्त रहना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही टीम को फुर्तीला और तेज भी होना होगा, ताकि हम बड़े टूर्नामेंटों के लिए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया दौरे की शुरुआत तीन मार्च को करेगी, जो 12 मार्च तक जारी रहेगा।

इस दौरे पर टीम मेजबान टीम के साथ पांच मैच खेलेगी। कोच ने कहा कि कोरिया दौरा टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोरिया में ही पांचवीं महिला एशियाई चैम्पियनशिप ट्रॉफी का आयोजन होगा। ऐसे में उसकी परिस्थितियों से भलीभांति परिचित होने में यह दौरा बहुत मदद करेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement