Chris Gayle is no.1 in highest boundary percent in t20 cricket, see top 10 batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:07 pm
Location
Advertisement

T20 में चौकों और छक्कों दोनों में अव्वल हैं गेल, टॉप-10 में 2 भारतीय

khaskhabar.com : बुधवार, 19 अप्रैल 2017 3:19 PM (IST)
T20 में चौकों और छक्कों दोनों में अव्वल हैं गेल, टॉप-10 में 2 भारतीय
नई दिल्ली। कैरेबियाई तूफान के नाम से मशहूर क्रिस गेल का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। गेल ने आईपीएल-10 में मंगलवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आतिशी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के ओपनर गेल ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 38 गेंदों में पांच चौकों व सात छक्कों की बदौलत 77 रन ठोके।

गेल के इस दौरान टी20 क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे हो गए और वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। गेल के 290 मैच में 40.62 के औसत और 149.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 10074 रन हो गए हैं। वे चौकों और छक्कों दोनों के मामले में नंबर वन पोजिशन पर हैं। गेल ने 769 चौके व 743 छक्के उड़ाए हैं यानी उनके 74.79 फीसदी रन बाउंड्री से बने हैं, जो सर्वाधिक है। गेल आरसीबी के अलावा 17 और टीमों से भी खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे टी20 क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले उन 9 और बल्लेबाजों का रिकॉर्ड जिन्होंने चौके-छक्कों से बटोरे हैं सर्वाधिक प्रतिशत रन :

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement