Chinese Lyu becomes oldest weightlifter at 37 to win Olympic gold-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:59 pm
Location
Advertisement

ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक बने चीन के ल्यू

khaskhabar.com : रविवार, 01 अगस्त 2021 09:01 AM (IST)
ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक बने चीन के ल्यू
टोक्यो। चीनी दिग्गज ल्यू शियाओजुन ओलंपिक खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाले सबसे उम्रदराज भारोत्तोलक बन गए हैं। 37 साल की उम्र में उन्होंने तीन नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पुरुषों का 81 किग्रा वर्ग का खिताब हासिल किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 37 साल के हो गए ल्यू ने सोवियत संघ के रुडोल्फ प्लुकफेल्डर का रिकॉर्ड तोड़ा। 36 साल की उम्र में रुडोल्फ ने 1964 में टोक्यो में स्वर्ण पदक जीता था।

डोमिनिकन गणराज्य के जकारियास बोनट मिशेल ने 367 किग्रा के साथ रजत पदक जीता। इटली के एंटोनिनो पिजोलाटो ने 365 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता।

1998 में भारोत्तोलन शुरु करने वाले ल्यू ने कहा कि पिछले दो दशक खेल के प्रति उनका प्यार असीम हो गया था।

ल्यू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मुझे कम उम्र में भारोत्तोलन पसंद था, लेकिन अब यह मेरा प्यार है। यही कारण है कि मैं 37 साल या 40 साल की उम्र तक भी इसे जारी रखूंगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement