China Yang takes 10m air rifle gold, Indian challenge fizzles out.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:10 pm
Location
Advertisement

टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण चीनी निशानेबाज यांग कियान के नाम

khaskhabar.com : शनिवार, 24 जुलाई 2021 11:36 AM (IST)
टोक्यो ओलंपिक का पहला स्वर्ण चीनी निशानेबाज यांग कियान के नाम
टोक्यो| युवा चीनी निशानेबाज यांग कियान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विजयी होकर टोक्यो ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता। भारत की शीर्ष निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवन इश इवेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं।

रूस की अनास्तासिया गैलाशिना ने रजत और स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने कांस्य पदक जीता।

क्वालीफिकेशन में 628.7 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहू यांग ने फाइनल में 251.8 अंक बनाए। रूसी अनास्तासिया के 251.1 अंकों से बेहतर प्रदर्शन कर यांग ने अपने देश का स्वर्णिम खाता खोला।

इससे पहले, नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड ने 632.9 अंकों के साथ क्वालीफाइंग स्टैंडिंग में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, जो एक योग्यता ओलंपिक रिकॉर्ड (क्यूओआर) था। जेनेट हालांकि फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं।

जहां तक अपूवी और इलावेनिल की बात है तो क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों के साथ इलावेनिल 16वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 50 खिलाड़ियों के बीच निराशानजक 34वां स्थान मिला।

इस इवेंट का विश्व रिकार्ड अब भी अपूर्वी के ही नाम है। अपूर्वी ने 2019 में 252.9 अंकों के साथ रिकार्ड कायम किया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement