Chilean tennis player Jarry handed 11-month doping ban-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:09 am
Location
Advertisement

चिली के टेनिस खिलाड़ी जैरी पर लगा 11 महीने का प्रतिबंध

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 2:06 PM (IST)
चिली के टेनिस खिलाड़ी जैरी पर लगा 11 महीने का प्रतिबंध
सेंटियागो। चिली के टेनिस खिलाड़ी निकोलस जैरी पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 11 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 24 वर्षीय जैरी को पिछले साल नवंबर में मेड्रिड में डेविस कप फाइनल के दौरान मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाली लिग्रेंडोल और एनाबॉलिक स्टेरॉयड स्टेनोजोल लेने का दोषी पाया गया था। इसके बाद जनवरी में उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के हवाले से सोमवार को बताया कि जैरी ने इस बात का दावा किया है कि उन्होंने अनजाने में ब्राजील में अपने डॉक्टर द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ ले लिया था।

जैरी नवंबर में फिर से टेनिस खेलने के योग्य हो जाएंगे क्योंकि उन पर लगा यह प्रतिबंध 16 दिसंबर से माना जाएगा।

जैरी ने कहा कि उन्होंने जुर्माने को स्वीकार कर लिया है और इस फैसले के खिलाफ किसी भी तरह की अपील करने से इनकार किया है।

जैरी इस समय विश्व रैंकिंग में 89 नंबर के खिलाड़ी हैं। वह पिछले साल जुलाई में करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 38वें नंबर पर पहुंचे थे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement