Cheteshwar Pujara equals record of Polly Umrigar, see top 10 indian century makers in india-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:43 pm
Location
Advertisement

पुजारा ने की उमरीगर की बराबरी, जानें भारतीय धरती पर...

khaskhabar.com : बुधवार, 16 नवम्बर 2016 11:58 PM (IST)
पुजारा ने की उमरीगर की बराबरी, जानें भारतीय धरती पर...
नई दिल्ली। कलात्मक बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भारत के विश्वसनीय बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। पुजारा ने इन दिनों अपने खेलने के अंदाज को भी बदला है। अब वे ज्यादा रक्षात्मक (ओवर डिफेंसिव) रुख अपनाने के बजाय गेंदबाजों पर हावी होने के साथ ढीली-ढाली गेंदों पर करारा शॉट खेलने में कोई चूक नहीं करते हैं।

पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में बेहतरीन शतक जमाया था। पुजारा ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 17 चौकों की मदद से 124 रन बनाए। यह पुजारा का भारतीय धरती पर 7वां शतक है और उन्होंने इसके साथ ही पॉली उमरीगर की बराबरी कर ली। यहां उनका टॉप स्कोर नाबाद 206 रन है।

भारत में सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में पुजारा संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर आ गए हैं। 28 वर्षीय पुजारा का भारत में प्रदर्शन देखें तो वे 21 टेस्ट में 66.53 के औसत से 1996 रन बना चुके हैं। पुजारा के खाते में सात शतक के अलावा सात अर्धशतक भी हैं।

आईए अब नजर डालें भारत में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले 9 और भारतीय बल्लेबाजों पर :-


यह भी पढ़े :आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

यह भी पढ़े :ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement