Chetan Chauhan is unhappy with indian coach Ravi Shastri after defeat against england-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:18 pm
Location
Advertisement

‘नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रवि शास्त्री को हटा देना चाहिए’

khaskhabar.com : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 2:16 PM (IST)
‘नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रवि शास्त्री को हटा देना चाहिए’
धनबाद। दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत के लिए इंग्लैंड दौरा अच्छा नहीं रहा। वहां उसे पांच मैच की सीरीज में 4-1 से करारी हार झेलनी पड़ी। हालांकि इस बार कहा जा रहा था कि टीम इंडिया तगड़ी चुनौती पेश करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हार के बाद से भारतीय टीम को खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

अब पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान ने हार के लिए मुख्य कोच रवि शास्त्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस पद से हटा देना चाहिए। चौहान ने कहा कि शास्त्री बहुत अच्छे कमेंटेटर हैं और उन्हें ऐसा ही करने देना चाहिए। भारत को इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था।

दोनों टीमें बराबरी की थीं, लेकिन भारतीय टीम इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों पर लगाम कसने में विफल रही। चौहान ने शास्त्री के इस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने मौजूदा टीम को विदेश का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम करार दिया था। मेरे हिसाब से 1980 के दशक में भारतीय टीम विश्व का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम थी।

‘मेरी चिंता सिर्फ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर है’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement