Caroline Wozniacki won china open title second time-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:50 pm
Location
Advertisement

कैरोलिन वोज्नियाकी ने दूसरी बार जीता चाइना ओपन खिताब

khaskhabar.com : सोमवार, 08 अक्टूबर 2018 1:47 PM (IST)
कैरोलिन वोज्नियाकी ने दूसरी बार जीता चाइना ओपन खिताब
बीजिंग। वल्र्ड नंबर-2 डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी ने लात्विया की टेनिस खिलाड़ी एनास्तासिया सेवस्तोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर रविवार को चाइना ओपन खिताब जीत लिया। दूसरी सीड वोज्नियाकी का यह दूसरा चाइन ओपन खिताब है। उन्होंने इससे पहले यहां 2010 में खिताब जीता था। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, वोज्नियाकी ने एक घंटे 27 मिनट में सेवस्तोवा को मात दी।

मौजूदा ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन वोज्नियाकी ने अपने करियर का 30वां खिताब और इस सीजन की 40वें मैच में जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में मौजूदा अमेरिकी ओपन चैम्पियन जापान की नाओमी ओसाका को हराने वाली सेवस्तोवा फाइनल मुकाबले में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाईं। 28 वर्षीय वोज्नियाकी का हार्ड कोर्ट पर यह 22वां और कुल 30वां डब्ल्यूटीए खिताब है।

वोज्नियाकी ने जीत के बाद कहा कि पिछली बार जब मैंने यहां खिताब अपने नाम किया था तो मैं 20 साल की थीं। मैं इसी जगह दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थीं। इस बार मेरी शुरुआती दो दौर के मुकाबलों में फॉर्म अच्छी नहीं थी, लेकिन इसके बाद मैं वापसी करने में सफल रहीं।

डेल पोत्रो फाइनल में गैर वरीय खिलाड़ी से हारे

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement