CAC member Madan Lal says 2 new selectors will be appointed by end of New Zealand tour Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:33 pm
Location
Advertisement

CAC सदस्य मदनलाल ने बताया, इस दिन तक हो सकती है प्रसाद-खोड़ा की जगह चयनकर्ताओं की नियुक्ति

khaskhabar.com : सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 5:49 PM (IST)
CAC सदस्य मदनलाल ने बताया, इस दिन तक हो सकती है प्रसाद-खोड़ा की जगह चयनकर्ताओं की नियुक्ति
पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णनन और पूर्व तेज गेंदबाज अजित आगरकर मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में हैं। नियमों को देखा जाए तो टेस्ट मैच खेलने के मामले में सबसे ज्यादा सीनियर खिलाड़ी को समिति का चेयरमैन बनाया जाता है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही साफ कर दिया है कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी को ही मुख्य चयनकर्ता बनाया जाएगा।

अगर इस बात को देखा जाए तो शिवरामाकृष्णनन को आगरकर पीछे छोड़ सकते हैं, क्योंकि आगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि लेग स्पिनर ने 9 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन आगरकर के आने का मतलब है कि समिति में पश्चिम क्षेत्र से दो चयनकर्ता होंगे, क्योंकि जतिन परांजपे पहले से ही समिति में हैं। आगरकर व शिवरामाकृष्णनन के अलावा पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद भी उम्मीदवारों की सूची में हैं।

ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement