Brazilian police decline to charge Neymar with rape-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:41 pm
Location
Advertisement

नेमार पर लगे दुष्कर्म मामले की जांच बंद

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 जुलाई 2019 5:48 PM (IST)
नेमार पर लगे दुष्कर्म मामले की जांच बंद
साउ पाउलो। ब्राजील पुलिस (Brazilian police) ने सबूतों के आभाव में स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार (Neymar) पर लगे दुष्कर्म के मामले की जांच बंद कर दी है।

इंस्पेक्टर जुलियाना लोप्स बुसाकोस ने आरोप लगाने वाली महिला 26 वर्षीय नजीला ट्रिंडाडे मेंडेस डी सूजा के आरोपों में विरोधाभास महसूस किया और नेमार के खिलाफ मामले की जांच आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अभियोजकों के पास अब इसपर फैसला लेने के लिए दो सप्ताह का समय है कि क्या वे अतिरिक्त जांच कराना चाहते हैं या नेमार पर आरोप लगाना चाहते हैं।

बुसाकोस के पास इस महीने की शुरुआत में जांच को समाप्त करने के लिए 30 दिनों का अधिक समय दिया गया था क्योंकि वह होटल में लगे कैमरे में लीग गई फुटेज और मेंडेस के चिकित्सक की रिपोर्ट देखना चाहती थी।

हांलाकि, उन्होंने बिना फुटेज और रिपोर्ट देखे ही मामले की जांच बंद करने का निर्णय लिया।

मेंडस एक मॉडल है और नेमार से इंस्टाग्राम पर मिली थी। वह 15 मई में पेरिस में नेमार से मिली थी और खिलाड़ी पर कथित दुष्कर्म का आरोपा लगाया।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement