Boxing: India won 7 medals in Black Forest Cup-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 8:47 am
Location
Advertisement

मुक्केबाजी : जर्मनी में आयोजित ब्लैक फॉरेस्ट कप में भारत को 7 पदक

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जून 2019 1:16 PM (IST)
मुक्केबाजी : जर्मनी में आयोजित ब्लैक फॉरेस्ट कप में भारत को 7 पदक
नई दिल्ली। भारत की जूनियर महिला मुक्केबाजों ने जर्मनी में आयोजित पांचवीं फॉरेस्ट कप 2019 चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण और दो रजत पदक अपने नाम किए। भारत को टूर्नामेंट का श्रेष्ठ टीम चुना गया।

19 से 23 जून के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट में तमन्ना ने 48, अंजू देवी ने 50, नेहा ने 54, एच. एम्बेसोरी देवी ने 57 और प्रीति दहिया ने 60 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता।

इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने 13 सदस्यीय दल भेजा था।

इसके अलावा तन्नू ने 52 किग्रा और आश्रेया दिनेश नाइक ने 63 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। दोनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में हार गईं।

इस टूर्नामेंट में भारत, यूक्रेन, जर्मनी, कजाकिस्तान, लातविया, हंगरी, लिथुआनिया, मंगोलिया, ग्रीस और पोलैंड ने हिस्सा लिया था।

भारत को श्रेष्ठ टीम को दी जाने वाली बेस्ट टीम ट्रॉफी मिली।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement