Boris Becker to auction trophies, souvenirs to pay debt-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:48 pm
Location
Advertisement

उधार चुकाने के लिए ट्राफियां, स्मृतिचिन्ह नीलाम करेंगे बेकर

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जून 2019 1:09 PM (IST)
उधार चुकाने के लिए ट्राफियां, स्मृतिचिन्ह नीलाम करेंगे बेकर
लंदन। दीवालिया हो चुके जर्मन टेनिस स्टार बोरिस बेकर अपने उधार का एक बड़ा हिस्सा चुकाने के लिए अपनी ट्राफियों और स्मृतिचिन्हों को ऑनलाइन नीलाम करेंगे।

नीलामी की प्रक्रिया 11 जुलाई को होगी। बेकर ने इसके लिए ब्रिटिश फर्म वेलेस हार्डी को चुना है, जिसके पास ऑनलाइन नीलामी की विशेषज्ञता है।

वेलेस हार्डी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बेकर ने नीलामी के लिए 82 चीजों का चयन किया है। इनसमें उनके मेडल, कप, घडिय़ां और फोटोग्राफ शामिल हैं।

51 साल के बेकर ने 2017 में ही खुद को दीवालिया घोषित कर दिया था लेकिन रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ऑनलाइन नीलामी से भी उनकी मुश्किल आसान नहीं होगी क्योंकि उन पर लाखों पाउंड का उधार है।

छह बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने अपने टेनिस करियर के दौरान 49 खिताब जीते थे और इन सबके लिए उन्होंने कुल 2 करोड़ यूरो की पुरस्कार राशि जीती थी।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement