Bombay Bullets reach semi finals of Big Bout Boxing League-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:50 am
Location
Advertisement

बिग बाउट मुक्केबाजी लीग के सेमीफाइनल में पहुंची बॉम्बे बुलेट्स

khaskhabar.com : सोमवार, 16 दिसम्बर 2019 10:27 PM (IST)
बिग बाउट मुक्केबाजी लीग के सेमीफाइनल में पहुंची बॉम्बे बुलेट्स
दिल्ली। बॉम्बे बुलेट्स बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बुलेट्स ने ओडिशा वॉरियर्स के खिलाफ 1-3 से पिछडऩे के बावजूद शानदार वापसी की और 4-3 की जीत के साथ अंतिम-4 में स्थान बना लिया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्पलेक्स के केडी जाधव हाल में हासिल इस जीत के साथ बॉम्बे बेलुट्स टीम कुल 18 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

बिग बाउट में डेब्यू कर रहे रोहित ने बुलेट्स के लिए दिन का पहला अंक बनाया। रोहित ने प्रमोद कुमार को हराया जबकि कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा),कप्तान इनग्रिट लोरेना वालेंसिया (51 किग्रा) और नवीन बूरा (69 किग्रा) ने बाकी के मैच जीतते हुए न सिर्फ अपनी टीम की शानदार वापसी कराई बल्कि उसे सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया।

दिन की शुरुआत ओडिशा वॉरियर्स की जीत के साथ हुई। इस टीम ने जैसमीन पर भरोसा किया और जैसमीन ने उसे विजयी शुरुआत दिलाई। जैसमीन ने बुलेट्स की प्रिया कुशवाहा को 5-0 से हराया। एक ऐसी विपक्षी के खिलाफ, जो अब तक अपने हिस्से के तीनों मैच हार चुकी है, जैसमीन ने गम्भीर खेल दिखाते हुए जीत हासिल की।

जैसमीन ने अपने हिस्से के सभी 3 मुकाबले जीते हैं। जैसमीन की प्रतिभा को देखते हुए गुजरात जाएंट्स और नार्थ ईस्ट राइनोज ने जैसमीन को ब्लॉक कर दिया था। एश्यिाई कांस्य पदक विजेता जैसमीन ने इसके बाद हालांकि जिन मुकाबलों में मौका मिला, उनमें जीत हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा के साथ न्याय किया।

बाद में दीपक ने अनंत चोपाड़े पर 5-0 की जीत के साथ ओडिशा को 2-0 से आगे कर दिया। इस जीत के साथ ओडिशा की टीम अंक तालिका में बुलेट्स से 1 अंक आगे हो गई थी। लेकिन असर मुकाबला तो बाद में होना था। 1-3 से पीछे चल रही बुलेट्स ने अपने बाकी के खिलाडिय़ों के शानदार खेल की बदौलत चौंकाने वाली जीत हासिल की।

दिन के तीसरे मैच में बूरा ने बुलेट्स को 5-0 से जीत दिलाई। नवीन ने वॉरियर्स के विजयदीप को हराया। इसके बाद बुलेट्स के लिए बिष्ट ने 1 मुश्किल जीत दर्ज की। बिष्ट ने वॉरियर्स के मोहममद इब्राहिम को 3-2 से हराया। अपने साथियों के लगातार 2 मकाबला जीतने से उत्साहित कप्तान वालेंसिया ने शिक्षा को 4-1 से हराया। शिक्षा ने हालांकि वालेंसिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतत: वालेंसिया का अनुभव काम आया।

वॉरियर्स के लिए जैसमीन, दीपक और संध्या रानी ने जीत हासिल करते हुए शानदार मौका बनाया था लेकिन उसने उसे बेकार कर दिया। यह टीम 16 अंकों के साथ लीग में अपना सफर समाप्त करने को मजबूर हो गई है। हालांकि उसके लिए अभी मौका है। उसे यह मनाना होगा कि एनई राइनोज और पंजाब पैंथर्स अब एक भी अंक अपने खाते में न जुटा पाएं। दोनों के खाते में 15-15 अंक हैं। अभी दोनों का एक-एक मैच बचा हुआ है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement