Blind T20 World Cup : India beat Pakistan by 9 wickets in final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:01 pm
Location
Advertisement

ब्लाइंड T20 विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को हरा जीता खिताब

khaskhabar.com : रविवार, 12 फ़रवरी 2017 5:58 PM (IST)
ब्लाइंड T20 विश्व कप : भारत ने पाकिस्तान को हरा जीता खिताब
बेंगलुरू। प्रकाश जयारमैया (नाबाद 99) की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रविवार को नौ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी बार ब्लाइंड टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने वर्ष 2012 में पाकिस्तान को बेंगलुरू में ही 29 रन से हराकर पहला दृष्टिबाधित विश्व कप जीता था।

यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 197 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य पा लिया। प्रकाश ने 60 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन ठोके। प्रकाश ने अजय कुमार रेड्डी (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 110 रन की साझेदारी की। अजय ने 31 गेंदों पर चार चौके लगाए।

प्रकाश ने फिर केतन पटेल (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। पटेल 13 गेंदों में 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। प्रकाश ने डुन्ना वेंकटेश (नाबाद 11) के साथ भारत को जीत दिला दी। लीग मैच में पाकिस्तान ने दिल्ली में भारतीय टीम को पराजित किया था।

[@ तमीम हैं बांग्लादेश के नं.1 बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement