BFI president ajay singh says, We need hardwork for strongness of domestic circuit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:41 pm
Location
Advertisement

‘घरेलू सर्किट को मजबूत करने के लिए है काफी मेहनत की जरूरत’

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 मई 2019 2:03 PM (IST)
‘घरेलू सर्किट को मजबूत करने के लिए है काफी मेहनत की जरूरत’
नई दिल्ली। बैंकॉक एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाडिय़ों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह गदगद हैं। अजय सिंह चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुक्केबाज और बेहतर करें लेकिन साथ ही उनका मानना है कि अभी भी घरेलू सर्किट को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत की जरूरत है और अब उनका ध्यान घरेलू सर्किट को ताकतवर बनाने पर है।

भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई चैम्पियनशिप में कुल 13 पदक अपने नाम किए, जिनमें दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं। इस चैम्पियनशिप के लिए भारत ने 20 खिलाडिय़ों का दल भेजा था। अजय सिंह ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में भारत की ऐतिहासिक सफलता पर खुशी जाहिर की लेकिन साथ ही माना है कि इस प्रदर्शन के बाद संतुष्ट नहीं होना है।

सफल उद्योगपति अजय ने कहा, एशियाई चैम्पियनशिप में हमारा इस बार जो प्रदर्शन रहा है, वह आज तक का ऐतिहासिक प्रदर्शन है। हमने कुल 13 पदक जीते हैं। मैं इससे काफी खुश हूं, लेकिन आगे का रास्ता काफी मुश्किल है। उस पर काफी काम करना है। काफी बड़े टूर्नामेंट हैं। इस सफलता से हमें संतुष्ट नहीं होना है। कोशिश करेंगे कि हमारा ग्राफ ऊपर चढ़ता रहे। इसमें खास बात यह है कि हमारे कई युवा खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

विश्व चैम्पियन, कई ओलम्पिक पदक विजेताओं को पराजित किया। हमारे खिलाडिय़ों का हौसला काफी ऊंचा है लेकिन अभी मेहनत जारी रखनी पड़ेगी। घरेलू विमानन कम्पनी स्पाइसजेट के मालिक अजय ने माना कि अभी घरेलू सर्किट में सुधार करने तथा ज्यादा टूर्नामेंट आयोजित कराने की बात पर जोर दिया है, लेकिन साथ ही उन्होंने माना कि इसमें समय लगेगा। उन्होंने कहा, घरेलू सर्किट में अभी काफी काम करना है।

हमें अपने घरेलू सर्किट को काफी मजबूत करना है, क्योंकि अगर हमें अपने मुक्केबाजों को एक बड़ा पूल तैयार करना है तो घरेलू सर्किट को काफी मजबूत और बड़ा बनाना होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम काफी टूर्नामेंट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अपने खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके तो बहुत दे रहे हैं लेकिन घरेलू सर्किट को बढ़ाने का काम बाकी है। हम अभी तक लगातार नेशनल चैम्पियनशिप करा रहे हैं, लेकिन वो काफी नहीं है। हमें लोकल टूर्नामेंट्स कराने होंगे। वाईएमसीए से हमने बात की।

उनकी एक पुरानी चैम्पियनशिप थी ,उसको शुरू करने को लेकर हम बात कर रहे हैं। हमें लगता है कि हर प्रदेश में ओपन चैम्पियनशिप करानी चाहिए। यह नहीं कि सिर्फ आप सिर्फ महासंघ के जरिए ही टूर्नामेंट में खेले। ओपन चैम्पियनशिप से हमें कई प्रतिभाएं मिलेंगी और उसमें सभी को हिस्सा लेने दें। लोकल चैम्पियनशिप को हमें बढ़ावा देना होगा इस पर हमें अभी आने वाले दिनों में काफी काम करना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement