BCCI unhappy due to use of drs only in ranji trophy knockout matches Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:05 pm
Location
Advertisement

रणजी के नॉकआउट मुकाबलों में होगा DRS, BCCI ने बताया धोखा!

khaskhabar.com : शनिवार, 20 जुलाई 2019 7:50 PM (IST)
रणजी के नॉकआउट मुकाबलों में होगा DRS, BCCI ने बताया धोखा!
क्रिकेट संचालन के महानिदेशक सबा करीम ने कहा था कि लिमिटेड डीआरएस के पीछे मकसद बीते सीजन में रणजी ट्रॉफी में जो गलतियां देखी गई थीं उन्हें खत्म करने का है। उन्होंने कहा, पिछले साल कुछ नॉकआउट मैचों में अंपायरों ने गलतियां की थीं। इसलिए हम इस साल उस तरह की गलतियों को हटाना चाहते हैं। इसके लिए हमें जो भी चाहिए होगा हम करेंगे।

बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए एक परीक्षा क्यों नहीं कराई जाती। कार्यकारी ने कहा, हाल ही में अंपायरों की भर्ती की परीक्षा को लेकर कई सवाल उठे थे। यह क्यों नहीं हो सकता? एक पारदर्शी परीक्षा कोई बड़ी दिक्कत नहीं है। नागपुर में अंपायरों की अकादमी भी है। उसके संचालन की जिम्मेदारी कौन लेगा? हमारे कितने अंपायर अंतर्राष्ट्रीय पैनल में शामिल हैं। एस. रवि आखिरी थे। इसलिए यहां साफ जिम्मेदारी लेने वाले की कमी है।

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement