BCCI should donate at least Rs 5 crore for Pulwama martyrs : CK Khanna-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:31 pm
Location
Advertisement

‘BCCI को पुलवामा शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ रुपए देना चाहिए’

khaskhabar.com : सोमवार, 18 फ़रवरी 2019 11:54 AM (IST)
‘BCCI को पुलवामा शहीदों के परिजनों को 5 करोड़ रुपए देना चाहिए’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीबीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय से पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों को कम से कम पांच करोड़ रुपए देने का अनुरोध किया है।

खन्ना ने आईएएनएस से फोन पर कहा कि मैंने पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों के परिजनों को कम से कम पांच करोड़ रुपए देने का अनुरोध किया है। इसके लिए मैंने सीओए को पत्र लिखा है। यह उपयुक्त सरकारी एजेंसियों के जरिए होना चाहिए।

खन्ना ने साथ ही आग्रह किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में टी20 सीरीज के पहले मैच और आईपीएल के पहले मैच से पूर्व शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाए। इससे पहले, शनिवार को ईरानी कप चैम्पियन विदर्भ ने भी घोषणा की कि वे पूरी इनामी राशि शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement