Bangladesh will play 100th test in least time, see 9 captains performance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 8:44 pm
Location
Advertisement

सबसे कम अवधि में 100वां टेस्ट खेलेगा बांग्लादेश, इन 9 ने की है कप्तानी

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 मार्च 2017 4:54 PM (IST)
सबसे कम अवधि में 100वां टेस्ट खेलेगा बांग्लादेश, इन 9 ने की है कप्तानी
नई दिल्ली। कोलंबो में बुधवार (15 मार्च) से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैच की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। यह बांग्लादेश का 100वां टेस्ट होगा और वह सबसे कम अवधि 16 साल 4 महीने 6 दिन में इस आंकड़े तक पहुंचने वाला देश बनेगा। भारत ने इसके लिए 35 साल 19 दिन का समय लिया था। बांग्लादेश का पहला टेस्ट भारत के खिलाफ था, जो 10 नवंबर 2000 से ढाका में शुरू हुआ था।

बांग्लादेश ने अब तक 99 टेस्ट में से सिर्फ 8 जीते हैं और 76 में उसे हार झेलनी पड़ी। 15 टेस्ट ड्रा रहे। बांग्लादेश के लिए 85 खिलाड़ियों को टेस्ट में खेलने का मौका मिला है। तमीम इकबाल 3546 रन के साथ नं.1 बल्लेबाज और शाकिब अल हसन 170 विकेट के साथ नं.1 गेंदबाज हैं। फिलहाल बांग्लादेश की कप्तानी मुश्फिकुर रहीम के पास है।

अब हम नजर डालेंगे बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में कप्तानी करने वाले 9 क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement