Azhar Ali becomes 5th pakistani to complete 1000 test runs in a year, see top 10 batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:19 am
Location
Advertisement

अजहर अली बने 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10

khaskhabar.com : बुधवार, 28 दिसम्बर 2016 5:01 PM (IST)
अजहर अली बने 5वें पाकिस्तानी बल्लेबाज, ये हैं टॉप-10
नई दिल्ली। पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजहर अली ने मंगलवार (27 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जोरदार बल्लेबाजी दिखाई। अजहर 287 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 139 रन बनाकर नाबाद हैं। इस पारी के दौरान अजहर ने वर्ष 2016 में टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया।

अजहर के 11वें टेस्ट में 60.50 के औसत से 1089 रन हो गए हैं। अजहर के चार अर्धशतक व तीन शतक हो गए हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 302 रन है। अजहर एक साल में टेस्ट में 1000 रन तक पहुंचने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। वैसे 31 वर्षीय अजहर के ओवरऑल इस मैच से पहले 55 टेस्ट में 4377 रन हैं।

अब हम देखेंगे पाकिस्तान के लिए टेस्ट में एक साल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 9 और प्रदर्शन :-

[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement