Advertisement
...तो क्या अगले IPL से फैंस को नहीं दिखेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी

सीए खिलाडिय़ों को अप्रैल-मई में तरोताजा रखना चाहता है जबकि आईपीएल इसी समय
खेला जाता है। जानकारी के अनुसार स्मिथ, वार्नर, मिशेल स्टार्क, जोश
हेजलवुड और कमिंस सीए के ऑफर को लेकर उत्साहित नहीं है। माना जा रहा है कि
सीए को खिलाडिय़ों को इस करार पर राजी करने के लिए मोटा भुगतान करना होगा
क्योंकि स्मिथ और वार्नर जैसे खिलाड़ी आईपीएल से सालाना 10 लाख डॉलर से
ज्यादा कमाते हैं। वार्नर की सीए से रिटेनर फीस 20 लाख डॉलर है, लेकिन
आईपीएल में अगले तीन साल में ही वे एक करोड़ डॉलर कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें - IPL : धवन यह ‘शिखर’ छूने से सिर्फ 4 कदम दूर, ये हैं टॉप-10 बल्लेबाज
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
