Australian Open : B Sai Praneeth and Sameer Verma enter in pre quarter final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:43 pm
Location
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणीत और समीर वर्मा

khaskhabar.com : बुधवार, 09 मई 2018 6:21 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियन ओपन : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणीत और समीर वर्मा
सिडनी। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी बी.साई प्रणीत और समीर वर्मा ने अच्छी शुरुआत के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल (अंतिम-16) में प्रवेश कर लिया है। वल्र्ड नम्बर-18 प्रणीत ने बुधवार को खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में इजरायल के खिलाड़ी मिशा जिल्बेरमान को मात दी, वहीं समीर ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को हराया। प्रणीत ने 45 मिनट तक चले मैच में वल्र्ड नम्बर-54 मीशा को सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

इसके अलावा, एक अन्य मैच में वल्र्ड नम्बर-26 समीर ने अभिनव को 42 मिनट में 13-21, 21-9, 21-7 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, जहां उनका सामना जापान के ताकुमा युडा से होगा। ताकुमा ने पहले दौर में समीर के भाई सौरभ को 19-21, 21-17, 21-12 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था। अजय जयराम और राहुल यादव चिट्टाबोइना हारकर बाहर हो गए। अजय को पहले दौर में जापान के रिची ताकेशहीटा और राहुल को इंडोनेशिया के पणजी अहमद मौलाना ने मात दी।

रिची ने अजय को एक घंटे और 12 मिनट तक चले मैच में 20-22, 22-20, 21-17 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। राहुल को अहमद ने 36 मिनटों के भीतर 11-21, 17-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। लक्ष्य सेन भी पहले दौर में बाहर हो गए। उन्हें हांगकांग के सातवीं सीड खिलाड़ी ली चेयुक यू ने एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में 20-22, 21-13. 19-21 से हराकर बाहर किया। इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को भी हार मिली। उन्हें इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से मात देकर बाहर किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement