Australia leading goal scorer Tim Cahill retires from international football -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:01 pm
Location
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के टॉप गोल स्कोरर फॉरवर्ड टिम काहिल ने लिया संन्यास

khaskhabar.com : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 5:44 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के टॉप गोल स्कोरर फॉरवर्ड टिम काहिल ने लिया संन्यास
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले फॉरवर्ड टिम काहिल ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, काहिल ने राष्ट्रीय टीम के लिए चार विश्व कप खेले जिनमें उन्होंने पांच गोल दागे।

काहिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 50 गोल किए और अपने देश के सर्वोच्च स्कोरर रहे। काहिल ने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, आज का दिन है जब मैं अपने करियर को आधिकारिक रूप से अलविदा कह रहा हूं। मैं शब्दों में नहीं बता सकता कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का क्या मतलब होता है।

38 साल के काहिल इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में एवर्टन फुटबॉल क्लब और चीन की सुपर लीग में शंघाई क्लब के लिए भी खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे क्लब के लिए खेलना जारी रखेंगे या नहीं। वर्ष 2006 के विश्व कप में जापान के खिलाफ शानदार दो गोल करने के बाद काहिल विश्व कप में गोल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बने थे।

यहां पेशेवर फुटबॉल करियर की शुरुआत कर सकते हैं बोल्ट


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement