Australia coach Justin Langer reaction about ball tampering scandal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:43 am
Location
Advertisement

लेंगर ने कहा, मैं एक सेकेंड के लिए भी नहीं समझ पा रहा कि...

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 नवम्बर 2018 5:37 PM (IST)
लेंगर ने कहा, मैं एक सेकेंड के लिए भी नहीं समझ पा रहा कि...
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लेंगर का मानना है कि बॉल टेम्परिंग एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है जिसे नियंत्रित किया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने साथ ही स्थितियों में सुंतलन बनाए रखने की बात कही ताकि किसी खिलाड़ी को गेंद की स्थिति को बदलने की हरकत करने की जरूरत ही न पड़े।

दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्राफ्ट को प्रतिबंधित कर दिया था। यह प्रतिबंध अभी जारी है। इसी विवाद के कारण डैरेन लैहमन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद लेंगर को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

लेंगर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा कि मेरा ईमानदारी से यह मानना है कि यह (बॉल टेम्परिंग) एक अंतरराष्ट्रीय समस्या है। मैं एक सेकेंड के लिए भी यह नहीं समझ पा रहा कि हम मैदान पर सैंडपेपर कैसे ले गए। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement