ATP Ranking : Rafael Nadal retains top position, 2 place profit for Kevin Anderson-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:23 pm
Location
Advertisement

ATP रैंकिंग : नडाल शीर्ष पर कायम, एंडरसन ने इन दो को धकेला

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 12:16 PM (IST)
ATP रैंकिंग : नडाल शीर्ष पर कायम, एंडरसन ने इन दो को धकेला
मेड्रिड। स्पेन के राफेल नडाल ने सोमवार को टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन दो स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविक दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर तीसरे स्थान पर कायम हैं। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो चौथे और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें स्थान पर कायम हैं।

एंडरसन के आगे आने से क्रोएशिया के मारिन सिलिक और आस्ट्रिया को डोमिनिक थीम को एक-एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। सिलिक सातवें और थीम आठवें स्थान पर आ गए हैं। नौवें स्थान पर अमेरिका के जॉन इश्नेर और बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रिव 10वें स्थान पर ही हैं। वहीं रूस के मिखाइल कुकुशकिन को 17 स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 54वें स्थान पर आ गए हैं।

वे विएना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन जापान के केई निशिकोरी से मात खा गए थे। इटली के फाबियो फोगनिनि ने ग्रेट ब्रिटेन के काइल एडमंड को एक स्थान का नुकसान देकर 15वें स्थान पर पहुंचा दिया है। रूस के डेनिल मेडवेडेव तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 17वें और कारेन खाचनोव एक स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर आ गए हैं।

डब्ल्यूटीए रैंकिंग : स्वितोलीना चौथे स्थान पर पहुंचीं


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement