Asian Games (Athletics): Govindan Unqualified Contracts, Hand Gone Bronze-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:43 am
Location
Advertisement

एशियाई खेल (एथलेटिक्स) : गोविंदन अयोग्य करार, हाथ से गया कांस्य

khaskhabar.com : रविवार, 26 अगस्त 2018 9:23 PM (IST)
एशियाई खेल (एथलेटिक्स) : गोविंदन अयोग्य करार, हाथ से गया कांस्य

जकार्ता। भारतीय एथलीट गोविंदन लक्ष्मणन ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को पुरुषों की 10,000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था, लेकिन एक लैप के दौरान ट्रैक से बाहर जाने के कारण उनसे यह पदक छीन लिया गया। तमिलनाडु के निवासी गोविंदन 29 मिनट और 44.91 सेकेंड के साथ अपना पहला एशियाई पदक जीत लिया था। स्पर्धा में पदक जीतने वालों की सूची में उनका नाम भी आ गया था, लेकिन बाद में आयोजकों ने गोविंदन की गलती पकड़ ली और उन्हें अयोग्य करार दिया गया।

गोविंदन अब इस स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले खिलाडिय़ों की सूची में सबसे नीचे चले गए हैं और उनके नाम के आगे अयोग्य लिख दिया गया है। रेस में चौथे स्थान पर रहे चीन के चांग होंगझाओ को कांस्य पदक मिला। झाओ ने 30.07.49 सेकेंड में रेस पूरी की थी। बहरीन के हसन चानी ने 28 मिनट और 35.54 सेकेंड का समय लेकर इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। चानी के हमवतन अब्राहम चेरोबन ने 29 मिनट और 00.29 सेकेंड में स्पर्धा पूरी कर रजत पदक अपने नाम किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement