Asian Games 2018 : Wrestler Hardeep and Gurpreet Singh lose in repechage round-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:30 pm
Location
Advertisement

एशियाई खेल (कुश्ती) : दूसरा मौका भी नहीं भुना पाए हरदीप और गुरप्रीत

khaskhabar.com : बुधवार, 22 अगस्त 2018 6:21 PM (IST)
एशियाई खेल (कुश्ती) : दूसरा मौका भी नहीं भुना पाए हरदीप और गुरप्रीत
जकार्ता। भारतीय पहलवान हरदीप सिंह पदक हासिल करने के लिए मिले दूसरे मौके में भी चूकते हुए यहां जारी 18वें एशियाई खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में 97 किलोग्राम रेपचेज राउंड-2 में हार गए। इस हार के कारण उनके लिए पदक हासिल करने की उम्मीद भी खत्म हो गई।

हरदीप को रेपचेज राउंड-2 में उज्बेकिस्तान के पहलवान जाहोनगिर तुरदीव ने 6-1 से मात दी। तुरदीव ने पहले राउंड में भारतीय पहलवान के खिलाफ 3-0 से बढ़त बनाई। इसके बाद, दूसरे राउंड में हरदीप ने एक अंक लेकर आगे बढऩे की कोशिश की लेकिन जाहोनगीर ने तीन अंक लेते हुए 6-1 से जीत हासिल की।

भारतीय पहलवान गुरप्रीत सिंह रेपचेज राउंड-2 में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए और इस कारण बुधवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 77 किलोग्राम ग्रीको-रोमन स्पर्धा में पदक से चूक गए। गुरप्रीत को रेपचेज में चीन के पहलवान बिन यांग ने 8-1 से मात दी।

पहले राउंड में गुरप्रीत ने बिन के खिलाफ 1-1 से स्कोर में बराबरी की थी लेकिन दूसरे राउंड में वे चीनी पहलवान के आगे कमजोर पड़ गए। दूसरे राउंड में बिन ने गुरप्रीत को पटकते हुए आठ अंक हासिल कर 9-1 से मुकाबला जीत लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement