Asian Games 2018 : Ramkumar Ramanathan and Gunneswaran Prajnesh enter in pre quarter final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:58 am
Location
Advertisement

एशियाई खेल : रामकुमार व प्रजनेश प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

khaskhabar.com : सोमवार, 20 अगस्त 2018 6:47 PM (IST)
एशियाई खेल : रामकुमार व प्रजनेश प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
जकार्ता। भारत के पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को एकल वर्ग के अंतिम-16 में पहुंचने में सफल रहे हैं। रामकुमार रामनाथन ने जकार्ता स्पोटर्स सेंटर के टेनिस कोर्ट पर हांगकांग के वोंग कोंग किट को सीधे सेटों में 6-0, 7-6(4) से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में कोंग को दूसरे सेट में कुछ समस्या हुई थी।

बावजूद इसके उन्होंने रामकुमार रामनाथन को अच्छी टक्कर दी। गुणास्वेरण प्रजनेश ने भी पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रजनेश ने जकार्ता स्पोटर्स सेंटर के टेनिस कोर्ट में खेले गए अंतिम-32 के मैच में इंडोनेशिया के फितरियादी रिफकी को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।

एक घंटे एक मिनट तक चले इस मैच में भारतीय खिलाड़ी ने कुल पांच ऐस लगाईं जबकि इंडोनेशिया सिर्फ एक ऐस लगा पाए। भारतीय खिलाड़ी कुल 13 गैरबाजिव गलतियां की। मेजबान देश के खिलाड़ी 22 गैरबाजिव गलतियां कीं।

प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं करमान थांडी


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement