Asian games 2018 : Pinky Balhara and Malaprabha Yallappa Jadhav beat all odds to win silver, bronze in kurash-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:07 pm
Location
Advertisement

एशियाई खेल (कुराश) : भारत की पिंकी और मालाप्रभा ने जीता रजत और कांस्य

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 अगस्त 2018 9:15 PM (IST)
एशियाई खेल (कुराश) : भारत की पिंकी और मालाप्रभा ने जीता रजत और कांस्य
जकार्ता। भारत की पिंकी बलहारा और मालाप्रभा याल्प्पा जाधव ने पहली बार एशियन गेम्स में शामिल हुए खेल कुराश में सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। पिंकी बालहारा ने 18वें एशियाई खेलों के 10वें दिन मंगलवार को कुराश की महिलाओं की 52 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्का कर लिया है। पिंकी बालहारा फाइनल में हार गई नहीं तो वो गोल्ड पर कब्जा कर सकती थी। 52 किलोग्राम वेट कैटेगिरी में ही मालाप्रभा याल्प्पा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। हालांकि इसी भारवर्ग में मालाप्रभा जाधव सेमीफाइनल में हार गईं।

पिंकी ने अंतिम चार के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की अबदुमनाजिडोवा ओयुसुलव को 3-0 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया।

इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया कुसुमवारदानी टेरी सुसांती को 3-0 से शिकस्त दे सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। मालाप्रभा को सेमीफाइनल में हार मिली।

उज्बेकिस्तान की गुलनोर सुल्यामानोव ने मालाप्रभा को 10-0 से शिकस्त से उनको फाइनल में जाने से रोक दिया।

मालाप्रभा ने क्वार्टर फाइनल में वियतनाम की वान नगोक तु को 5-0 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement