Asian Games 2018 : Dutee Chand enter in semifinal of 100 meter race-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

18वें एशियाई खेल : 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचीं दुती चंद

khaskhabar.com : शनिवार, 25 अगस्त 2018 6:55 PM (IST)
18वें एशियाई खेल : 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंचीं दुती चंद
जकार्ता। भारत की महिला धावक दुती चंद ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में 100 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दुती ने शनिवार को जीबीके मेन स्टेडियम में हीट-2 में लेन नंबर-4 से शानदार शुरुआत की और 11.38 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया। कजाकिस्तान की आल्गा साफरोनोवा दूसरे और उज्बेकिस्तान की निगिना शारिपोवा तीसरे पायदान पर रही। साफरोनोवा ने 11.46 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी ने 11.59 सेकेंड का समय निकालते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हैमर थ्रो : सरिता फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं


भारत की सरिता रोमित सिंह यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही। 28 साल की सरिता ने पहले प्रयास में 59.90, दूसरे प्रयास में 59.26, तीसरे प्रयास में 62.03 और चौथे प्रयास में 60.57 मीटर की दूरी तक हैमर फेंका।

सरिता का आखिर प्रयास फाउल हो गया और वे पदक दौड़ से बाहर हो गई। इस स्पर्धा में चीन की लौ ना ने 71.42 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं चीन की ही वांग झेंग ने 70.86 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जबकि जापान की कात्सुयामा हितोमी ने 62.95 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement