Asian Games 2018 : Arpinder Singh won gold medal in triple jump-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 6:30 am
Location
Advertisement

एशियन गेम्स (एथलेटिक्स) : अरपिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में जीता सोना

khaskhabar.com : बुधवार, 29 अगस्त 2018 6:43 PM (IST)
एशियन गेम्स (एथलेटिक्स) : अरपिंदर सिंह ने ट्रिपल जंप में जीता सोना
जकार्ता। भारतीय धावक अरपिंदर सिंह ने बुधवार को एशियन गेम्स के 11वें दिन स्वर्णिम छलांग लगाई। अरपिंदर ने यहां ट्रिपल जंप इवेंट में स्वर्ण पदक भारत की झोली में डाला। अरपिंदर ने 16.77 मीटर की छलांग लगाई। उज्बेकिस्तान के कुरबानोव रुसलान ने रजत और चीन के काओ शुओ ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

रुसलान ने 16.62 मीटर और शुओ ने 16.56 मीटर की छलांग लगाई। इसी स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले एक अन्य भारतीय एथलीट आर्यन वेतिल राकेश बाबू छठे स्थान पर रहे। वे 16.40 मीटर की छलांग ही लगा पाए। अब भारत के खाते में 53 पदक (10 स्वर्ण, 20 रजत, 23 कांस्य) हो गए हैं।

अरपिंदर फाइनल में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए और पहले प्रयास में फाउल कर बैठे। लेकिन दूसरी बार में उन्होंने 16.58 मीटर की छलांग लगाई। तीसरे प्रयास में अरपिंदर ने दमदार प्रदर्शन किया और 16.77 मीटर की दूरी तय की।

इस प्रयास के बाद हालांकि दो प्रयास बचे हुए थे लेकिन बाकी प्रतिस्पर्धियों की छलांग से लग गया था कि अरपिंदर स्वर्ण अपने नाम कर लेंगे। अगले प्रयास में उन्होंने 16.08 मीटर की छलांग लगाई। चौथे एवं पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनकी 16.77 मीटर की छलांग से आगे नहीं निकल पाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement