Asian Games 2018 : Apurvi Chandela and Ravi Kumar won bronze medal in 10 meter Air Rifle Mixed Team event-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:29 pm
Location
Advertisement

एशियाई खेल : निशानेबाज अपूर्वी-रवि ने दिलाया भारत को पहला पदक

khaskhabar.com : रविवार, 19 अगस्त 2018 12:17 PM (IST)
एशियाई खेल : निशानेबाज अपूर्वी-रवि ने दिलाया भारत को पहला पदक
जकार्ता। भारत की निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन यह भारत की झोली में गिरा पहला पदक है। अपूर्वी और रवि की जोड़ी ने इस स्पर्धा के फाइनल में 429.9 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक ताइवान की जोड़ी ने 494.1 अंक हासिल करते हुए जीता। इलिमिनेशन की कगार पर बैठी चीन ने शानदार वापसी करते हुए 492.5 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय टीम को 835.3 अंक हासिल हुए। इस सूची में शीर्ष-5 टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पहले स्थान पर दक्षिण कोरिया ने 836.7 अंकों के साथ कब्जा जमाया।

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा फाइनल से बाहर भारत

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement