Asian Games : 18 Members indian hockey team announced, PR Sreejesh captain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:24 pm
Location
Advertisement

एशियन गेम्स : 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम घोषित, श्रीजेश कप्तान

khaskhabar.com : सोमवार, 09 जुलाई 2018 12:59 PM (IST)
एशियन गेम्स : 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम घोषित, श्रीजेश कप्तान
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। घुटने की सर्जरी के कारण रमनदीप सिंह एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं।

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कमान दिग्गज गोलकीपर पी.आर.श्रीजेश संभाल रहे हैं और चिंग्लेसाना सिंह उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में मौजूदा विजेता के रूप में कदम रखेगी। 2014 एशियाई खेलों में टीम ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत हासिल की थी।

टीम के कप्तान श्रीजेश को हाल ही नीदरलैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया था। एशियाई खेलों के लिए तैयार टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, इस टीम में अनुभवी और युवा खिलाडिय़ों का मेल है। हालांकि, सर्जरी के कारण रमनदीप को टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन रुपिंदर सिंह और आकाशदीप सिंह टीम में हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement