Asian Games (TETE):Manika-Sharath Bronze Broke India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:12 pm
Location
Advertisement

एशियाई खेल (टेटे) : मनिका-शरथ ने भारत को दिलाया कांस्य, अमलराज-मधुरिका हारे

khaskhabar.com : बुधवार, 29 अगस्त 2018 9:56 PM (IST)
एशियाई खेल (टेटे) : मनिका-शरथ ने  भारत को दिलाया कांस्य, अमलराज-मधुरिका हारे
जकार्ता। महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंता शरथ कमल की जोड़ी ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 11वें दिन बुधवार को टेबल टेनिस की मिश्रित युगल वर्ग स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया।इसी वर्ग में भारत की एक और जोड़ी एंथनी अमलराज और मधुरिका पाटकर प्री-क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई। सेमीफाइनल में चीन की जोड़ी ने मनिका और शरथ को 4-1 से मात देकर इन्हें कांस्य तक ही रोक दिया। चीन की चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया।

भारतीय जोड़ी ने हालांकि चीन की जोड़ी को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वांग और सुन की जोड़ी इन दोनों से एक कदम आगे निकली।पहले गेम में भारतीय जोड़ी ने 5-3 से बढ़त ले ली थी लेकिन वांग और सुन ने 5-5 से बराबरी कर वापसी की और फिर 11-9 से गेम जीत लिया। दूसरा गेम चीन की जोड़ी ने आसानी से 11-5 से अपने नाम किया।तीसरा गेम भारतीय जोड़ी के नाम रहा। मनिका और शरथ ने 4-2 की बढ़त ली जिसे फिर 7-3 तक पहुंचा दिया। वांग और सुन ने भी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी और स्कोर 10-10 से बराबर कर लिया। यहां से चीन की जोड़ी सिर्फ एक अंक ले पाई जबकि भारतीय जोड़ी ने दो अंक लेकर गेम अपने नाम कर वापसी की उम्मीद जगाई जो अगले दो गेमों में ध्वस्त हो गई।चौथे सेट में मैच बराबरी का चल रहा था। चीन की जोड़ी ने 3-3 से बराबरी के स्कोर से बढ़त लेनी शुरू की और फिर मुडक़र नहीं देखा। गेम 11-4 से जीत वांग और सुन ने मैच अपने पक्ष में कर लिया। अब उसे सिर्फ एक गेम जीतना था और पांचवें गेम को उसने 11-8 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया।इससे पहले, मनिका और शरथ ने क्वार्टर फाइनल में पांच गेमों तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर कोरिया की सोंग जी एन और सिम हयो चा की जोड़ी को 4-11, 12-10, 6-11, 11-6, 11-8 से मात देकर अंतिम-4 का टिकट कटाया था।

अमलराज और मधुरिका की जोड़ी को अंतिम-16 दौर में हांगकांग की जोड़ी ने मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। क्वान हो और चिंग हो ली की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमलराज और मधुरिका की जोड़ी को 26 मिनटों के भीतर 3-1 (6-11, 11-7, 11-5, 11-4) से हराया। अमलराज और मधुरिका की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की डोनी आजी और लिलिस इंद्रियानी की जोड़ी को शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। अमलराज और मधुरिका ने इंडोनेशिया की जोड़ी को 31 मिनटों तक चले इस मुकाबले में 3-1 (11-4, 11-13, 11-8, 11-9) से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement