Asian Badminton Team Tournament : India beat Hong Kong by 3-2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:53 am
Location
Advertisement

एशियाई बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट में भारत ने हांगकांग को हराया

khaskhabar.com : बुधवार, 07 फ़रवरी 2018 11:37 AM (IST)
एशियाई बैडमिंटन टीम टूर्नामेंट में भारत ने हांगकांग को हराया
एलोर सेटार (मलेशिया)। पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के अपने पहले मैच में हांगकांग को 3-2 से मात दी। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने यिप पुई यिन को पहले एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।

इंडिया ओपन की रजत पदक विजेता सिंधु ने यिन को 21-12, 21-18 से मात दी। इसके बाद सिंधु ने एन.सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाते हुए नग टसज याउ और युयेन सिन यिंग की जोड़ी को 21-15, 15-21, 21-14 से मात देते हुए भारत को मजबूत कर दिया। इससे पहले हांगकांग ने दो लगातार मैच जीतते हुए 2-1 की बढ़त ले ली थी।

सिंधु के पहले मैच जीतने के बाद विंग युंग और येयुंग टिंग की ने अश्विन पोनप्पा और प्रजकता सावंत की जोड़ी को 52 वें मिनट में मात देते हुए पहला युगल मुकाबला अपने नाम किया। हांगकांग की जोड़ी ने पोनप्पा और सवांत की जोड़ी को 20-22, 22-20, 21-10 से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement