Asian Badminton Championship : Tai Tzu Ying beat Chen Yufei in final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:58 pm
Location
Advertisement

एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोहराई गई पिछले साल की कहानी

khaskhabar.com : रविवार, 29 अप्रैल 2018 6:00 PM (IST)
एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में दोहराई गई पिछले साल की कहानी
वुहान (चीन)। ताइवान की बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जु यिंग ने रविवार को महिला एकल वर्ग के फाइनल में जीत हासिल कर अपना एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा। यिंग ने लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले 2017 में भी उन्होंने यह चैम्पियनशिप जीती थी। वल्र्ड नम्बर-2 यिंग ने फाइनल मुकाबले में चीन की चेन युफेई को मात दी।

यिंग ने वल्र्ड नम्बर-5 युफेई को 43 मिनट के भीतर सीधे गेम में 21-19, 22-20 से हराकर अपना खिताब बचाया। युफेई को एक बार फिर फाइनल में निराशा हाथ लगी। पिछले साल भी उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप के फाइनल तक का रास्ता तय किया था, लेकिन यिंग ने उन्हें हरा दिया था। यिंग ने अपने करियर में युफेई के खिलाफ कुल आठ मुकाबले में खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

इस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब चीन की वांग यिलयु और हुआंग डोंगपिंग की जोड़ी को गया है। चीन की इस जोड़ी ने फाइनल में 43 मिनट के भीतर इंडोनेशिया की टोंटोवी अहमद और लिलियाना नात्सिर की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से मात दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement