Asian Badminton Championship : PV Sindhu, Saina Nehwal and Sameer Verma enter in second round-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:10 pm
Location
Advertisement

एशियन चैंपियनशिप : सिंधु, सायना व समीर दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर

khaskhabar.com : बुधवार, 24 अप्रैल 2019 6:38 PM (IST)
एशियन चैंपियनशिप : सिंधु, सायना व समीर दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर
वुहान (चीन)। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और समीर वर्मा ने यहां जारी एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि किदांबी श्रीकांत उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गए। सातवीं सीड सायना ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले मुकाबले में चीन की हान युई को 12-21, 21-11, 21-17 से हराया। वल्र्ड नंबर-9 सायना ने एक घंटे एक मिनट में यह मैच अपने नाम किया।

दूसरे दौर में सायना का सामना कोरिया की किम गा इयून से होगा। सिंधु भी पहले दौर की बाधा पार करने में सफल रहीं। चौथी सीड सिंधु ने जापान की सयाका ताकाहाशी को 28 मिनट में ही 21-14, 21-7 से शिकस्त दी। सिंधु ने इस जीत के साथ ही ताकाहाशी के खिलाफ 4-2 का करियर रिकॉर्ड कर लिया है। अगले दौर में ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के सामने इंडोनेशिया की चोयरूनिसा की चुनौती होगी।

पुरुष एकल में समीर ने जापान के काजुमासा सकाई को एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 17-21, 21-18 से मात दी। दूसरे दौर में समीर का सामना हांगकांग के एन. जी. कालोंग अंगुस से होगा। पांचवीं सीड श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसार हिरेन हुस्तावितो के हाथों 21-16, 22-20 से हार का सामना करना पड़ा।

वल्र्ड नंबर-8 श्रीकांत 44 मिनट में वल्र्ड नंबर-51 हुस्तावितो के हाथों यह मुकाबला गंवा बैठे। महिला युगल में जे. मेघना और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी को थाईलैंड की जोंगकोलफान कीतिथाराकुल और रवींद्र प्राजोंगल की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। थाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 29 मिनट में 21-13, 21-16 से हराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement