Asia Cup Hockey Tournament : Indian women hockey team to take on China in final-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 3:23 pm
Location
Advertisement

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट : भारत-चीन के बीच खिताबी भिड़ंत आज

khaskhabar.com : रविवार, 05 नवम्बर 2017 11:04 AM (IST)
एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट : भारत-चीन के बीच खिताबी भिड़ंत आज
काकामिगहारा। महिला एशिया कप में आज रविवार को यहां के काकामिगहारा कावासाकी स्टेडियम में भारत खिताबी मुकाबले में चीन से भिड़ेगा। कप्तान रानी की टीम ने अभी तक शानदार फॉर्म का परिचय दिया है। उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत जीत का प्रबल दावेदार लग रहा है। कप्तान अपनी टीम की जीत को लेकर आश्वस्त हैं।

भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अपराजित है। वह इस टूर्नामेंट में शुरुआती दौर में चीन को 4-1 से मात दे चुका है, ऐसे में फाइनल में वह मानसिक बढ़त के साथ जाएगा। हालांकि पिछले साल एशिया चैंपियंस ट्रॉफी में चीन ने भारत को 3-2 से मात दी थी। लेकिन फाइनल में भारत ने उसे 2-1 से हराते हुए शानदार वापसी की थी। इस टूर्नामेंट में भारत की जीत का श्रेय अग्रिम पंक्ति की सफलता को जाता है।

भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 27 गोल किए हैं और उसकी ताकत पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करना रही है। भारत के लिए गुरजीत कौर ने आठ गोल किए हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाडिय़ो में तीसरे नंबर पर हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement