Asia Cup 2018 : Usman Khan wants to take 5 wickets against India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:42 am
Location
Advertisement

एशिया कप : भारत के खिलाफ ऐसा चाहते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान

khaskhabar.com : सोमवार, 17 सितम्बर 2018 6:52 PM (IST)
एशिया कप : भारत के खिलाफ ऐसा चाहते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान
दुबई। पाकिस्तान ने रविवार को 14वें एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 8 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान को जीत दिलाने में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। हांगकांग को सिर्फ 116 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने 23.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

24 वर्षीय उस्मान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उस्मान ने पुरस्कार लेने के बाद कहा कि आज मैंने तीन विकेट लिए और मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ बुधवार (19 सितंबर) को होने वाले मैच में विकेटों की संख्या पांच होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन से मेरे करिअर को ऊंचाई मिलेगी। भारत नंबर एक टीम है। उनके पास बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं।

यह बड़ा मुकाबला होगा। हमने 100 फीसदी तैयारी की है। लाहौर में हमारा लंबा ट्रेनिंग कैंप चला था। मैंने भारतीय टीम को भी तैयारी करते हुए देखा है। उल्लेखनीय है कि उस्मान के अलावा पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, हसन अली व फहीम अशरफ जैसे गेंदबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement