Angelo Perera becomes just only second batsman to score 2 double century in a first-class game-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:14 pm
Location
Advertisement

एंजेलो परेरा ने इतिहास में दर्ज कराया नाम, बने सिर्फ दूसरे बल्लेबाज

khaskhabar.com : सोमवार, 04 फ़रवरी 2019 7:01 PM (IST)
एंजेलो परेरा ने इतिहास में दर्ज कराया नाम, बने सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
कोलंबो। श्रीलंका के नॉनडेसक्रिप्ट्स क्रिकेट क्लब (एनसीसी) के कप्तान एंजेलो परेरा ने एक प्रथम श्रेणी मैच की दोनों पारियों में दोहरे शतक जमाने का अद्भुत रिकॉर्ड बना लिया है। खास बात ये है कि इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है। पहली बार वर्ष 1938 में कोलचेस्टर (इंग्लैंड) में केंट के बल्लेबाज आर्थर फैग ने एसेक्स के खिलाफ 244 और नाबाद 202 रन की पारी खेली थी।

परेरा ने सिंहलीज स्पोट्र्स क्लब (एसएससी) के खिलाफ चार दिवसीय सुपर 8 मुकाबले में यह कमाल किया। परेरा ने पहली पारी में 203 गेंदों पर 201 और दूसरी पारी में 268 गेंदों पर 231 रन जुटाए। यह मैच ड्रॉ रहा।

हालांकि एसएससी का यह मैदान पूरी तरह से सपाट था, जहां गेंदबाजों के लिए कोई मदद नहीं थी। वैसे परेरा ने श्रीलंका के लिए खेल चुके धम्मिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके की गेंदों पर भी खूब रन बनाए। प्रीमियर लीग के इस सत्र में अब तक 14 दोहरे शतक लगाए जा चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement