Angelique Kerber retains no.1 position, 2 change in top 10 wta ranking-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:38 pm
Location
Advertisement

एंजेलिक केर्बर शीर्ष पर कायम, टॉप-10 में दो बदलाव

khaskhabar.com : मंगलवार, 10 जनवरी 2017 12:08 PM (IST)
एंजेलिक केर्बर शीर्ष पर कायम, टॉप-10 में दो बदलाव
मेड्रिड। जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंजेलिक केर्बर सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं। केर्बर के इस समय 8875 रैंकिंग अंक हैं। केर्बर पिछले वर्ष 12 दिसंबर को दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की लगातार 186 सप्ताह की बादशाहत खत्म कर शीर्ष पर पहुंची थीं। सेरेना कई ग्रैंडस्लैम जीत चुकी हैं। शीर्ष-10 में दो बदलाव देखने को मिले। चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा पांचवें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा छठे स्थान पर खिसक गईं।

दूसरे स्थान पर काबिज सेरेना के 7080 अंक हैं। पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का (5420) तीसरे, रोमानिया की सिमोना हालेप (5257) चौथे, प्लिसकोवा (4970) पांचवें, सिबुल्कोवा (4875) छठे, स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा (4420) सातवें, अमेरिका की मैडिसन कीज (4137) आठवें, रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा (4115) नौवें और ब्रिटेन की योहान्ना कोंटा (3690) दसवें स्थान पर हैं।

एटीपी रैंकिंग में मरे की बढ़त बरकरार


[@ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर टॉप पोजिशन पर रहे कोहली, ये हैं टॉप 10]

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement